Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 – 10वीं पास के लिए 5670 पदों पर सरकारी मौका

राजस्थान हाईकोर्ट में क्लास IV के 5670 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास युवा 27 जून से 26 जुलाई तक करें आवेदन।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 10वीं पास युवाओं के लिए क्लास IV के 5670 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 – 5670 पदों पर बंपर भर्ती की जानकारी | Sarkari Naukari Adda

अगर आप 10वीं पास हैं और राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने क्लास IV कर्मचारियों जैसे ऑफिस चपरासी और समकक्ष पदों पर 5670 बंपर भर्तियों का ऐलान किया है।

इस भर्ती के तहत जिला न्यायालयों, विधिक सेवा प्राधिकरणों और हाईकोर्ट समेत कई संस्थानों में भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू होकर 26 जुलाई 2025 तक चलेगी, आइए जानते हैं पूरी जानकारी

Rajasthan High Court Class IV Recruitment – Overview

Detail Information
Organization Rajasthan High Court, Jodhpur
Post Name Class IV Employee
Total Vacancies 5670
Age Limit 18 to 40 Years
Applying Dates 27 June to 26 July 2025
Official Website hcraj.nic.in

Rajasthan High Court Recruitment 2025: Important Dates

Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 की इम्पोर्टेन्ट डेट्स निचे दी गयी है:

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: 27 जून 2025
  • अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2025
  • लिखित परीक्षा: जल्द घोषित होगी

Rajasthan High Court Vacancy 2025

Organization Number of Posts
Rajasthan High Court 244
State Judicial Academy 18
State Legal Services Authority 16
District Courts (Non-TSP) 4784
District Courts (TSP) 237
DLSA, TLSC, PLA 371
Total 5670

Official Notification PDF: Download Now

Rajsthan High Court Class IV Eligibility Criteria 2025

Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिए हैं:

Educational Qualification

Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 के लिए आवश्यक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निम्नानुसार है:

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Secondary) पास की हो। 
  • देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने की जानकारी और राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए।

Also Read: IAF Agniveer Vayu Recruitment 02/2026

Age Limit

Rajasthan High Court Class IV Bharti 2025 की Age Limit 2025 निचे दिए गए है:

  • न्यूनतम आयु: 17.5 साल
  • अधिकतम आयु: 21 साल

आयु में छूट:

  • SC/ST/OBC पुरुष: 5 साल
  • सामान्य और EWS महिला: 5 साल
  • SC/ST/OBC महिला: 10 साल
  • विधवा/तलाकशुदा महिलाएं: कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं
  • दिव्यांग उम्मीदवार: 5 साल
  • भूतपूर्व सैनिक: 50 साल तक

Rajasthan High Court Class IV Salary 2025

Rajasthan High Court Class IV Bharti 2025 में चयनित उम्मीदवारों को Pay Matrix Level-1 के अनुसार शानदार सैलरी और भत्ते मिलते हैं।

  • प्रोबेशन पीरियड में वेतन: ₹12,400 प्रति माह
  • प्रोबेशन के बाद वेतनमान: Pay Matrix Level-1 (₹17,700 – ₹56,200), सरकारी कर्मचारियों के सभी भत्तों और छुट्टियों का लाभ भी मिलेगा।

Rajasthan High Court Bharti 2025 Selection Process

Rajasthan High Court Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया में 2 चरण होंगे:

  • लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, भाषा और स्थानीय संस्कृति से जुड़े सवाल होंगे।
  • इंटरव्यू और मेरिट: लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Application Fees

Rajasthan High Court Class IV 2025 का आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:

Category Application Fee
General / OBC / MBC (Creamy Layer) / Other State ₹650/-
OBC / MBC / EWS (Non-Creamy Layer) ₹550/-
SC / ST / Ex-Servicemen ₹450/-
Persons with Disabilities (PwD) Nil

नोटभुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों, SBI और अन्य बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे

How to Apply For Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025?

Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले Rajasthan High Court की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं और “Class IV Recruitment 2025” लिंक को खोलें।
  • वहां दिए गए विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि पात्रता और जरूरी निर्देशों को समझ सकें।
  • अब “Apply Online” पर क्लिक करें और पहले खुद को रजिस्टर करें। फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को भरें।
  • अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, योग्यता, श्रेणी आदि भरें और स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स (फोटो/सिग्नेचर/ID) अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए।
  • अंत में एक बार पूरा फॉर्म अच्छे से चेक करें, फिर Submit करें और फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकालें — यह भविष्य में काम आएगा।

Rajasthan High Court Recruitment 2025 Links

Apply Now

Click here

WhatsApp Channel

Join

Telegram Channel

Join

Official Website

Click here

Post a Comment

Telegram WhatsApp