CGHGCD Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ होम गार्ड, फायर और SDRF में 295 पदों पर बंपर भर्ती

छत्तीसगढ़ होम गार्ड, फायर और SDRF में 295 पदों पर भर्ती शुरू। आवेदन 1 से 31 जुलाई 2025 तक। योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया जानें।

जिस मौके का छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को इंतज़ार था, वो पल आ गया है – CGHGCD ने 295 सरकारी पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है!

CGHGCD Recruitment 2025 – छत्तीसगढ़ होम गार्ड, फायर और SDRF भर्ती सूचना Apply Now बटन के साथ

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है! छत्तीसगढ़ होम गार्ड, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और SDRF मुख्यालय ने CGHGCD Recruitment 2025 के तहत 295 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में Station Officer (SI), Driver, Fireman, Store Keeper और अन्य पद शामिल हैं, आइए जानते हैं पूरी जानकारी

CGHGCD Recruitment 2025 – Overview

Detail Information
Recruiting Organization Chhattisgarh Home Guard, Fire & Emergency Services, SDRF
Post Name Station Officer, Driver, Fireman, Store Keeper, Mechanic, Operator, etc.
Total Vacancies 295
Salary ₹19,500 to ₹91,300
Applying Dates 1 July to 31 July 2025
Application Mode Online
Official Websitecghgcd.gov.in

CGHGCD Recruitment 2025: Important Dates

CGHGCD Recruitment 2025 की इम्पोर्टेन्ट डेट्स निचे दी गयी है:

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: 1 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025

CGHGCD Vacancy 2025

Post Name Total Posts
Station Officer (SI) 21
Driver 14
Driver cum Operator 86
Fireman 117
Store Keeper 32
Mechanic 2
Watchroom Operator 19
Wireless Operator (Contractual) 4
Total 295

Official Notification PDF: Download Now

CGHGCD Eligibility Criteria 2025

CGHGCD Recruitment 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिए हैं:

Educational Qualification

CGHGCD Bharti 2025 के तहत प्रत्येक पद के लिए आवश्यक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नीचे दी गई है:

  • Station Officer (SI): B.Sc. या BE (Fire) डिग्री
  • Driver/ Driver cum Operator: 12वीं पास + वैध HMV ड्राइविंग लाइसेंस
  • Fireman/ Store Keeper: 12वीं पास
  • Mechanic: 12वीं पास + ITI डिप्लोमा (डिजल मैकेनिक)
  • Watchroom/ Wireless Operator: 12वीं पास + प्रशिक्षित होमगार्ड

Also Read: Rajasthan High Court Class IV Recruitment 2025

Age Limit

CGHGCD Bharti 2025 की Age Limit 2025 निचे दिए गए है:

  • न्यूनतम आयु: 18 साल
  • अधिकतम आयु: 28 साल

नोट: आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु में छूट मिलेगी।

Physical Standards

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी शारीरिक मानक पूरे करने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं:

Measurement Male Female
Height 168 cm or more 153 cm or more
Chest (Un-expanded) 81 cm
(ST: 76 cm)
Not Applicable
Chest (Expanded) 86 cm
(ST: 81 cm)
Not Applicable
Minimum Expansion 5 cm (for males only)

Also Read: IAF Agniveer Vayu Recruitment 02/2026

CGHGCD Salary 2025

Post Name Pay Level Salary (₹)
Station Officer (SI) Level 7 ₹28,700 – ₹91,300
All Other Posts Level 4 ₹19,500 – ₹62,000
Wireless Operator Fixed Pay Contractual Basis

नोट: इसके अलावा DA, HRA, मेडिकल, यात्रा भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता, पेंशन (NPS) और लीव एनकैशमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी

Application Fees

CGHGCD Recruitment 2025 का आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:

  • General/ OBC: ₹300/-
  • SC/ ST: ₹200/-

नोटभुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों, SBI और अन्य बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे।

Also Read: SSC CHSL Recruitment 2025

How to Apply for CGHGCD Recruitment 2025?

CGHGCD Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले CGHGCD की आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं और “Recruitment” लिंक को खोलें।
  •  पहले रजिस्टर करे (अगर पहले से रजिस्टर नहीं हैं)।
  • अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, योग्यता, श्रेणी आदि भरें और स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स (फोटो/सिग्नेचर/ID) अपलोड करें।

  • इसके बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए।
  • फाइनल सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

CGHGCD Recruitment 2025 Links

Apply Now

Click here

WhatsApp Channel

Join

Telegram Channel

Join

Official Website

Click here

Post a Comment

Telegram WhatsApp